Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeअपराधभारत नगर- थप्पड़ का बदला मौत, एक युवक की ह्त्या के आरोप...

भारत नगर- थप्पड़ का बदला मौत, एक युवक की ह्त्या के आरोप दो गिरफ्तार ,दो की तलाश 

-दिल्ली दर्पण 

भारत नगर। थप्पड़ के बदले मौत –जी हाँ , दोस्त को थप्पड़ क्या मारा चार युवकों ने के. आनंद नाम के एक शख्स की चौकुआं से गोद कर ह्त्या कर दी। मामला नार्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र का है। भारत नगर थाना पुलिस ने 25 जनवरी को हुयी इस ह्त्या के मामले में  दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो सहअभियुक्त की तलाश है। 

मर्तक के आनंद 

डीसीपी नार्थ वेस्ट ऊषा रंगनानी के अनुसार भारत नगर थाना पुलिस को सूचना मिली की एक शख्स घायल हालत में दीप चंद बंधु हॉस्पिटल में लाया गया है। मौकेक पर पता लगा की उसके शरीर में चाकुओं के कई वार है। शुरुआत जांच व स्थानीय लोगों से मिली जानकारी से पता चला कि  युवक का नाम के. आनंद है और इसका झगड़ा कुछ लड़कों के साथ हुआ है। एक चश्मदीद की सूचना पर भारत नगर थाना पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज़ कर लिया गया। थाना अध्यक्ष मोहर सिंह मीणा की अगुवाई में और एसीपी केएसएन सुबुद्धि की निगरानी में के टीम का गठन किया गया। इस टीम में एसई आनंद , पीएसआई निशी , एएसआई राजकुमार , हवलदार भंवर लाल ,सिपाही विकास , मनमोहन ,और राजेंद्र थे।

इस टीम की जांच में सामने आया की आनंद की ह्त्या में रिंकी उर्फ़ राहुल , उम्र 20 वर्ष , कुणाल उम्र 16 साल , सौरव 20 साल व यशपाल उर्फ़ विशाल उम्र 20 साल शामिल है। डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी के के.आनंद की कुनाल नाम के युवक से कहा सुनी हो गई  से झगड़ा हो गया था। इस झगडे में आनंद ने कुनाल को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कुनाल ने अपने कुछ और दोस्तों को बुला लिया। 25 जनवरी की शाम जे जे कॉलोनी बस स्टेण्ड के पास कुनाल और इसके तीन दोस्तों ने आनंद को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक ने तेज़ आनंद पर चाकूकों से ताबड़ तोड़ वार कर दिए। वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी के रहने वाले सभी आरोपी स्कूल ड्रॉप आउट है और प्राइवेट काम  करते है।

वज़ीर पुर जे जे कॉलोनी में छोटी उम्र के इन युवकों द्वारा इस तरह की  घटनाएं अक्सर सामने आती है। लेकिन महज दोस्त को थप्पड़ मारने का ऐसा भी बदला हो सकता है कि वे सभी मिलकर एक शख्स की ह्त्या कर दें यह सचमुच चौकाने वाला और चिंताजनक है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments