राजेंद्र स्वामी, संवाददाता
दिल्ली।। कल सिंघु बॉर्डर पर घायल हुए अलीपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने अपने साथ पूरी घटना का विवरण दिया है।
प्रदीप पालीवाल के अनुसार हमलावर किसानों को मारने दौड़ रहा था जिसे बचाने के प्रयास में जब वे आगे आए तो उसने उन्हीं पर तलवारों से तीन बार के इस बार में उनके हाथ पर तीन-तीन भाव हुए हैं यह सब देख कर गांव वालों ने उक्त हमलावर को पकड़ कर मारना शुरू कर दिया स्थिति को देख उन्होंने उस हमलावर को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए।
प्रदीप पालीवाल के अनुसार् कुछ स्थानीय गाँव वाले किसानों को रास्ता बंद होने से होनी वाली समस्याओं से अवगत कराने आये थे, बात पर किसान और गाँव वालो में बहस हो गयी, कुछ किसानों के हाथ में हथियार थे, तभी अचानक एक शख्स तलवार लेकर गांव वालों को मारने दौड़ा और जब उसने रोकने की कोशिश की तो उसने तलवार से वार करने शुरू कर ।
अभी पालीवाल के अनुसार किसान मुख्य मार्ग के बजाय इधर-उधर से अचानक घटनास्थल पर पहुंच गए थे।