शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली। दिल्ली में होने वाले उपचुनावों का बिगुल बज चुका है। आपको बता दे कि दिल्ली की पांच सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। जो कहीं न कहीं आने वाले एमसीडी चुनावों का सेमीफाइल माना जा रहा है। जिसको लेकर सबसे पहले आम आदमी पार्टी नें अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार की शाम 6 फरवरी को की है। जिसमें शालामार गांव वार्ड नंबर 62 से सुनीता मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि वार्ड नंबर 32 से रामचंद्र हैं। बाकि सभी वार्डों के प्रत्याक्षियों की भी घोषणा हो चुकी है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की घोषणा के बाद काग्रेंस ने भी अपनी प्रत्याशियोंं की घोषणा कर दी है, जिसमें शालीमार गांव से ममता योगेश आर्य का नाम है। वे इलाके के स्थानीय निवासी हैं। प्रत्याशी ममता को टिकट मिलने के बाद सभी काग्रेंस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और साथ ही स्थानीय निवासियों ने ममता को स्वागत बड़े ही धूम-धाम से किया।
काग्रेंस और आप के बाद रविवार 7 फरवरी को भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किये, जिसमें वॉर्ड नंबर 62 से सुरभि जाजू को चुना गया है। सुरभि जाजू पूर्व निगम पार्षद रेणु जाजू की पुत्रवधु हैं। टिकट मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सभी पार्टियों ने इस सेमिफाइनल चुनाव के लिए भी अपने-अपने प्रत्याक्षियों के नाम तो घोषित कर दिये पर फैसला जनता के हाथ में हे। आपको बता दे की इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। और 28 फरवरी को दिल्ली के पांचो वार्डो में उपचुनाव होगें और साथ ही 3 मार्च को रिजल्ट आने हैं।