Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद के सैक्टर 55 में आशा वर्करो का हंगामा

फरीदाबाद के सैक्टर 55 में आशा वर्करो का हंगामा

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर। फरीदाबाद के सैक्टर 55 में स्थित PHC सेंटर में आज आशा वर्करों का जोरदार हंगमा देखने को मिला। आशा वर्करों ने हंगामा कर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में मौजूदा सीनियर डॉक्टर ने सफाई कर्मचारी से मारपीट की  और इसके साथ – साथ आशा वर्करों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उनका कहना है जब उन्होंने इसकी शिरकत डॉक्टर से की तो उन्होंने उनके साथ भी बदतमीजी की। इतना ही नही आशा वर्करों ने कहा कि सीनियर डॉक्टर देर शाम तक जबरन काम करवाती है ।


वहीं इस मामले में सीनियर डॉक्टर ने बताया कि काम से बचने के लिए आशा वर्करों ने हंगामा किया है। उनका कहना है कि काम और डिसिप्लिन को लेकर सफाई कर्मचारी और आशा वर्करो को उन्होंने डाटा जरूर है काम करवाने के लिए पुचकारना और डांटना पड़ता है। उन्होंने किसी को कोई थप्पड़ नहीं मारा । उन्होंने बताया कि काम को लेकर कई बार मीटिंग की जाती है तो कई बार शाम भी हो जाती है इसी के चलते काम से बचने के लिए ही इन आशा वर्करों ने हंगामा किया है। उन पर लगे सभी आरोप निराधार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments