काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है। कुछ समय पहले सरकार ने स्विच दिल्ली अभियान चलाया था, जिसमें ई-व्हीकल पर ज्यादा ध्यान दिया गया था। इसके साथ–साथ ई-व्हीकल खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी देने की बात भी की गई थी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी तरफ आकर्षित हो सके।
इस पर दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि सरकार दिल्ली की जनता को मिनी बस की सुविधा देने जा रही है और विचार किया जा रहा है कि यह मिनी बसें ई-वाहन ही हो। साल के अंत तक दिल्ली में ई-वाहनों के साथ–साथ ई-बसें भी दौड़ने लगेंगी। ताकि सुविधाओं के साथ–साथ लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिल सके।
परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सबसे अहम भूमिका दिल्ली की जनता की होगी। यह दिल्ली वासियों को सोचना है कि उन्हें ई-वाहन पर स्विच कर के प्रदूषण मुक्त दिल्ली में रहना है या नहीं। इसके फ़ायदों के साथ–साथ उन्होंने जानकारी दी कि स्विच दिल्ली अभियान के तहत सरकार अभी तक राजधानी में 70 चार्जिंग पोइंट बनवा चुकी है।