संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ बैठक की और केंद्र सरकार से मांग की कि तीनों काले कानूनों को तुरंत वापस ले। केजरीवाल ने कहां की स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी जाए। इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच बीजेपी ने रविवार को एक बैठक में प्रस्ताव पारित कर कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों कृषि कानूनों को किसानों के लिए डेथ वॉरंट जैसा बताया। उन्होंने कहा कि अगर ये कानून लागू हो जाते हैं, तो किसानों की किसानी चंद पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी। उन्होंने ये बातें रविवार को कृषि कानूनों के संबंध में दिल्ली विधानसभा परिसर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं के साथ हुई बैठक के दौरान कही।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ बातचीत करनी चाहिए। अगर हमारे देश के किसानों की कोई सरकार नहीं सुनेगी, तो फिर किसकी सुनेगी? उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार तीनों काले कानूनों को तुरंत वापस ले और स्वामीनाथन आयोग के अनुसार सभी 23 फसलों को एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी जाए।