Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कांग्रेस का दावा, सीवर के नाम पर दिल्ली सरकार का घोटाला

कांग्रेस का दावा, सीवर के नाम पर दिल्ली सरकार का घोटाला

  • RTI के माध्यम से हुआ खुलासा
  • 1380 करोड़ लगे लेकिन सीवर नहीं डाला
  • कांग्रेस ने चलाया इसके खिलाफ अभियान

पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी

शाहबाद डेरी, दिल्ली मे उपचुनावों के बिच आरोप प्रत्यारोप की राजनीती तेज है ऐसे मे कई खुलासे ऐसे भी हो रहे है जो राजनितिक पार्टियों की नींद उड़ा सकती है, वार्ड 32 n मे
कुछ ऐसा ही खुलसा RTI के माध्यम से हु है कांग्रेस नेता अब घर घर ढ़ोल की पोल अभियान के चलते जनता तक 1380 करोड़ के घोटाले की पोल खोल रहे है

RTI की कॉपी कांग्रेस के दिग्गज नेता गलियों मे घूम रहे है और बता रहे है की शाहबाद डेरी की जनता के साथ धोका हुआ है RTI के खुलासे के अनुसार दिल्ली सरकार ने 1380 करोड़ रूपये लागत से शाहाबाद डेरी मे सीवर का काम पूरा कर चुके है लेकिन धरातल पर कोई सीवर नहीं डाला गया है.

इसके साथ ही मेमवती बरवाला ने कहा की केजरीवाल सरकार ने शाहबाद डेयरी की जनता के साथ किया धोखा, 1380 करोड़ रुपए खर्च करके शाहबाद डेयरी में सीवर लाइन बिछाने का काम अक्टूबर 2020 में ही पूरा हो गया है परंतु वास्तविकता यह है कि शाहबाद डेयरी के लोगों ने बताया कहीं पर भी सीवर लाइन का काम नहीं हुआ है जिस कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर इकट्ठा हो जाता है जिससे लोगों को आने जाने में बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है केजरीवाल जी विज्ञापन करने और झूठ बोलने में मस्त हैं दिल्ली की जनता त्रस्त है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments