Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeराजनीतिनगर निगम उपचुनाव में दमखम लगा रहे बड़े - बड़े नेता

नगर निगम उपचुनाव में दमखम लगा रहे बड़े – बड़े नेता

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में रोहिणी वार्ड 32 N में भी बड़े बड़े नेता पूरा दमखम लगा रहे है। यह सीट बीजेपी के लिए कभी आसान नहीं रही, इस बार तो बीजेपी ने यहाँ अपने बड़े बड़े स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए है। यहाँ बसपा के आने से मुकाबला चतुर्कोणीय हो गया हैबवाना विधान सभा के वार्ड 32N रोहिणी सी ,सीट पर हो रहे नगर निगम उपचुनाव में मुकाबला मुख्यतया चार प्रत्याशियों के बीच है। मौजूदा विधायक जय भगवान् उपकार बीएसपी के पार्षद थे, उसके बाद  पिछले विधान सभा चुनाव में “आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक  रामचंद्र की टिकट काट कर जयभगवान को थमा दी और वे विधायक बन गए। उनकी जगह खाली हुयी सीट पर अब आम आदमी पार्टी ने यहाँ से अपने पूर्व विधायक रामचंद्र को प्रत्याशी बनाया है। ये दोनों ही बीएसपी से “आप ” में शामिल हुए थे। अब बीएसपी भी  फिर नए उम्मीदवार के साथ जीत की उम्मीद लेकर मैदान  में है। कांग्रेस ने यहाँ से अपनी पूर्व पार्षद मेमवती बरवाला को प्रत्याशी बनाया है। इस वार्ड के साथ साथ मेमवती का काफी प्रभाव है। यानी मुकाबला  यहाँ चतुर्कोणीय मना जा रहा है। सभी अपने अपने मुद्दों और अपनी अपनी खाशियत के साथ जीत दावा कर रहे है।


बीजेपी ने यहाँ राकेश गोयल को अपना उम्मीदवार बनाया है। राकेश गोयल पिछले निगम चुनाव में बहुत कम वोटों के अंतराल से हार गए थे। लिहाज़ा उन्हें पार्टी ने दुबारा मौक़ा दिया है और पार्टी ने बड़े बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया ह चुनावो सभाओं में बहस जहाँ इलाके की बदहाली और विकास पर होनी चाहिए थी वहां बीजेपी का जोर केजरीवाल सरकार और उसके स्थानीय विधायक और प्रत्याशी पर है। अपनी चुनावी सभाओं में बीजेपी आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है की “आप ” ने जिसका टिकट  काटा अब  उसी  पर दाव लगा रही है  लेकिन कोई बुनियादी मुद्दे भाजपा नहीं रख पा रही है।

कुल 65 हज़ार मतदातों वाली इस सीट पर दलित वोट करीब 60 प्रतिशत के साथ निर्णायक भूमिका में है। यहाँ सबसे ज्यादा वोट शाहबाद दौलत पुर स्लम एरिया में है। हालांकि रोहिणी के तीन सेक्टर 24 , 25 , और 26 भी इसी वार्ड का हिस्सा है। यह सीट जितना बीजेपी के लिए हमेशा ही टेढ़ी खीर रहा है। लेकिन अब चतुर्कोणीय मुकाबले में बीजेपी अपनी जीत की संभावनाएं तलाश रही है, बीजेपी के पास कोई खास मुद्दा नज़र नहीं आ रहा, एमसीडी मे कर्मियों की तनख्वाह का मुद्दा हो या सफाई का मुद्दा या भ्रष्टाचार का मुद्दा हो, भाजपा घिरती हुई नज़र आयी है तो वही आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के काम पर वोट के लिए अपील कर रही है.वार्ड 32N मे उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा और मुख्यमंत्री के रोड शो के बाद माहौल काफ़ी बदला है।

भाजपा सभी स्टार प्रचारक जैसे की सांसद हंसराज हंस, देवेंद्र सोलंकी, मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, आदेश गुप्ता, निरहुआ, रवि किशन की जनसभाओ से जनसम्पर्क कर रही है वही दूसरी और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस छोटी छोटी नुक्कड़ मीटिंग और जनसभाओ के जरिये सीधा जनसम्पर्क साध रही है जिसका फायदा भी पार्टी को मिल रहा है.वार्ड 32N की जनता का मूड टाटालने की कोशिश की तो पता चला की जनता दिल्ली सरकार के काम से खुश है.  सर्वे के अनुसार आम आदमी पार्टी इन उपचुनावों मे बड़ी पार्टी के रूप मे उभर रही है।
आप – 42%, कांग्रेस – 27%, भाजपा – 16%, BSP – 9% और अन्य – 6

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments