Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeसमाजफिरोज़पुर में बन रहा पुल बना लोगों के जी का जंजाल

फिरोज़पुर में बन रहा पुल बना लोगों के जी का जंजाल

जयप्रकश भाटी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर। फिरोजपुर कला गांव के लोगों के लिए एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन यह पुल लोगों के जी का जंजाल बन गया है। पहले यहां पर एक पुराना पुल था जिसकी हालत थीक नहीं थी इसलिए अब नए पुल का निर्माण कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि वह पुराने पुल से अपने खेतों में काम करने के लिए जाते थे। जिसकी जर्जर हालत की वजह से नया पुल बन रहा है लेकिन वह सिर्फ 4 फुट का ही बनेगा। जिससे उन लोगों को अपनी खेती बाड़ी और पशुओं को रखने में परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं श्मशान घाट भी नहर के दूसरी तरफ है लेकिन 4 फुट का रास्ता छोड़ने से उनका कोई भी काम नहीं हो पाएगा जिसके लिए लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पुराने पुल की चौड़ाई करीब 18 फुट की थी जिससे वह आसानी से आ जा कर अपना काम कर सकते थे। तो वहीं पुल का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको ऊपर से लिखित में केवल 4 फुट रास्ता छोड़ने के आदेश ही मिले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments