शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली।। महाराष्ट्र में कोविड के आंकड़ों पर सबकी नजर है, लेकिन इस बीच दिल्ली में भी कोरोना अब अपना कहर दिखा रहा है। जी हां डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर नियमों का ठीक से पालन नहीं किया गया तो कोरोना की एक और लहर दिल्ली वालों को फिर से परेशान कर सकती है।
देश की राजधानी में भी कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लग गए है। आपको बता दे कि गुरुवार को 400 से ज्यादा नए केस सामने आए थे। जिसके बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 42 हजार 439 पहुंच गई है। इसी के साथ गुरुवार को 286 मरीज ठीक भी हुए तो वही गुरुवार को इस वायरस की वजह से 3 और मरीजों की मौत भी हो गई। जिसके चलते अब तक इस कोरोना वायरस की वजह से 10 हजार 934 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के अलावा पड़ोसी पंजाब और हरियाणा में केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। आपको बता दे कि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि अगर अभी भी सोशल डिस्टेंसिग और मास्क के नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो दिल्लीवालों को कोरोना की एक और लहर देखने को मिल सकती है।