संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली।। राजधानी में दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला मरीज मिला है। बता दे कि रोगी को लोकनायक अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड में रखा गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार को केरल का रहने वाला एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली लौटा। एयरपोर्ट पर जांच में वह संक्रमित पाया गया। जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दे कि मरीज के सैंपल को लेकर जांच के लिए एनसीडीसी लैब भेजा गया है। वहां जांच के बाद ही नए स्ट्रेन की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल रोगी में संक्रमण के हल्के लक्षण है। सरकार की और से निर्धारित दिशा-निर्देश के मुताबिक उसका इलाज किया जा रहा है।
डॉक्टरों के मुताबिक, यह स्ट्रेन ब्रिटेन में मिले स्ट्रेन से घातक साबित हो सकता है, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई वैज्ञानिक तथ्य सामने नहीं आए हैं। सूत्रो की माने तो दक्षिण अफ्रीका का स्ट्रेन उन लोगों को फिर से संक्रमित कर सकता है जो कोविड की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं।