Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में बढ़ते कोरोना को देखते स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

दिल्ली में बढ़ते कोरोना को देखते स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जी हां अब रोजाना हो रही जांच की संख्या को बढ़ा दिया गया है। और साथ ही कोरोना से बचाव के नियमों का पालन न करने वालों पर अब ज्यादा सख्ती की जा रही है।

स्वास्थ विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना औसतन 70 हजार जांच को जा रही है। इनमें करीब 70 फीसदी आरटी- पीसीआर जांच हो रही है। सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह अपने इलाक़े में सख्ती बरतें। जो लोग कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनपर सख्ती की जाए। जिला प्रशासन की टीमों के साथ सिविल डिफेंस के वॉलंटियर बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार नजर रख रहे हैं।

आपको बता दे कि इस दौरान जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनका चालान भी किया जा रहा है। इलाकों में अब भारी संख्या में वालंटियर को तैनात किया जायेगा, जिससे सभी लोगों पर नजर रखी जा सके। बढ़ते मामलों को देखते हुए रेड जोन में भी सख़्ती की जा रही है। इन इलाकों में बैरिकेडिंग बढ़ा दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments