Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना, बिना मास्क के घुम रहे...

दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ा कोरोना, बिना मास्क के घुम रहे है लोग

जूही तोमर, संवाददाता

नई दिल्ली।। कोरोना वायरस का कहर आए दिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन लोग मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने को लेकर नियमों का उल्लंघन कर रहे है और साथ ही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे है।

कोरोना वायरस के प्रकोप ने एक बार फिर सरकार और लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले एक महीने के भीतर दिल्ली में सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोग मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बाजार, मंदिर, रेस्टोरेंट और प्रदर्शन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना तो दूर चेहरे पर मास्क तक नहीं लगा रहे हैं।

बढ़ते मरीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली और आसपास के इलाकों की भी पड़ताल की है। केंद्र सरकार के अनुसार दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में केस बढ़ रहे हैं। यहां के पॉजिटिविटी रेट्स में इजाफे की बढ़त देखने को मिली रही है। बीते तीन सप्ताह में 175 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमे से 80 से ज्यादा आईसीयू में भर्ती हैं। इस समय रोजाना आ रहे मरीजों में से अधिकतर का इलाज होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है, लेकिन जो मरीज अस्पताल आ रहे हैं। उनमें अधिकतर की हालत गंभीर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments