Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़होली पर दिल्ली वालों को तोहफा, चलेगी स्पेशल ट्रेन

होली पर दिल्ली वालों को तोहफा, चलेगी स्पेशल ट्रेन

अविशा मिश्रा, संंवाददाता

नई दिल्ली।। भारत के प्रमुख त्योहारों में शुमार रंगों का त्योहार होली आगामी 29मार्च को है। ऐसे में हर कोई इस त्योहार को अपने परिवार के बीच रहकर ही मनाना चाहता है। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली से उत्तर प्रदेश-बिहार में जाकर अपने परिवार के साथ होली का त्योहार मनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने होली से पहले दिल्ली से चलकर पूर्वांचल के कई शहरों में जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने का एलान किया है। इसके साथ परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया है। इसके पीछे वजह ये है कि बिहार के मुजफ्फरपुर व धरंगधरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है, ऐसे में इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को संचालन प्रभावित रहेगा। भारतीय रेलवे ने निर्माण कार्य चलने की वजह से भारतीय रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।

होली के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, ये ट्रेन बुधवार यानी 23 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात के 8 बजे चलेगी। इसके बाद अगले दिन सुबह 7:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • इसके बाद वापसी में यह ट्रेन संख्या 02595 गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस22 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात के 8 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 02596/02595 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच हमसफर एक्सप्रेसस्पेशल ट्रेन चलेगी।  
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments