Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में बिजली के बढ़ते दामों को लेकर युवाओं ने किया विरोध

फरीदाबाद में बिजली के बढ़ते दामों को लेकर युवाओं ने किया विरोध

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद के युवाओं ने बिजली के दामों को लेकर बिजली विभाग को गरीब लोगों की जेब काटने का आरोप लगाया है। सभी का कहना है कि जिस तरह से बिलों में इस बार बढ़ोतरी देखी जा रही है ऐसे में गरीब तबके के लोग काफी परेशानी से जूझ रहा है। बिजली विभाग को जल्द ही बढ़ रहे बिजली कीमतों मैं राहत देने की बात कही।

दिखाई दे रही यह तस्वीरें बल्लमगढ़ के राजा नाहर सिंह महल की है। जहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज युवाओं ने बिजली के दामों में बढ़ रही बढ़ोतरी को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने बिजली विभाग पर गरीब लोगों के बिलो में टेक्स्ट और अन्य प्रकार से बिजली के दामों पर बढ़ोत्तरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

इनका कहना यह है कि लोग काफी परेशान हैं और बिजली विभाग द्वारा लोगों के बिलों में बढ़ोतरी की गई है जिसमें 2 महीने का टाइम निर्धारित किया गया है। अगर 2 महीने में नहीं भर पाया तो बिजली विभाग का मीटर काट देगी और उन्होंने कहा इस प्रकार गरीब लोग पर काफी मार पड़ रही है और  यह बिजली विभाग को अपना दिया हुआ परमाल वापस लेना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments