अविशा मिश्रा, संवाददाता
नई दिल्ली। चैत्र नवरात्री 2021 से ठीक पहले कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई मंदिर समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई है। जिसमें छतरपुर मंदिर मैनेजमेंट ने मोबाइल फोन पर भी रोक लगा दी है। जी हां माता के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु मंदिर में फोन लेकर नहीं जा सकते।
मोबाइल फोन पर रोक लगाने के पीछे मंदिर मैनेजमेंट ने ये वजह बताई है कि मंदिर परिसर में श्रद्धालु फोटो और सेल्फी लेने लगते हैं और वे इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भूल जाते हैं और साथ ही मास्क भी उतार देते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने राजधानी में कई नई पाबंदियां लगाई हैं। मंगलवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जमा न हो, इसे लेकर भी प्रशासन तैयारियां कर रहा है। वहीं झंडेवालान मंदिर में भी कोरोना को देखते हुए नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं।
मंदिर मैनेजमेंट के मुताबिक नवरात्र पर बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मंदिर में नहीं आने की अनुमति नहीं दी गई है।