Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा “यह गिद्ध बनने का...

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा “यह गिद्ध बनने का समय नहीं..

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की व्यवस्था विपल हो गई है, क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी लगातार जारी है।

जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है। इसी के साथ पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से पूछा कि क्या आप कालाबाजारी से अवगत है। क्या यह मानवीय कदम अच्छा है?

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास शक्ति है, उसका इस्तेमाल कर ऑक्सीजन और दवाओं की कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ऑक्सीजन की समस्या पर सुनवाई कर रही है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि कोविड-19 रोगियों के लिए प्राणवायु यानी ऑक्सीजन ले जा रहे टैंकरों के आवागमन को रोकना मानव जीवन को खतरे में डालने जैसा है। गौरतलब है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली के कई अस्पतालों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, ताकि जल्द इस समस्या का समाधान किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments