Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeस्वास्थ्यदि शो मस्ट गो ऑन – डॉ के के अग्रवाल

दि शो मस्ट गो ऑन – डॉ के के अग्रवाल

प्रियंका आनंद

नई दिल्ली

दिल्ली के सर गंगा राम हस्पताल के डॉ के के अग्रवाल का कोरोना से निधन होने की खबर सामने आई है। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे डॉ के के अग्रवाल की दुखद खबर से पुरे हस्पताल में शौक का माहौल बना हुआ है। बता दें कि डॉ अग्रवाल को 2005 मेडिकल कैटेगरी के सर्वोच्‍च पुरस्‍कार, बीसी रॉय पुरस्कार जैसै कई अन्य पुरुस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। काफी समय से महामारी से जंग लड़ते हुए और दोनों डोस लेने के बावजुद भी सोमवार रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया।

उनके डाक्टरी पेशे के प्रति निष्ठा और सेवा भाव को देखते हुए उनके परिवार ने मुफ्त में गंगा राम हस्पताल में फ्रि ओ पी डि सेवा शुरु करने का फैसला लिया है। हार्ट केयर फाउंडेशन के माध्यम से शुरु हो रही इस सेवा में कोरोना के मरीजों को मुफ्त में डॉक्टरों से सलाह देने की सुविधा दि जाएगी। इसके लिए मरीज ऑनलाइन माध्यम से भी जुम एप से जुड़कर डॉक्टरों से सीधे संपर्क करके अपनी बीमारी के बारे में राय ले सकते हैं। यह सेवा सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बिल्कुल मुफ्त होगी। यदी किसी व्यक्ति को ज्यादा तकलिफ होती है तो वह हस्पताल के अन्य डॉक्टरों से सीधे समपर्क भी कर सकते हैं।

डॉ के के अग्रवाल हमेशा कहते थे कि मैं रहू या ना रहू दि शो मस्ट गो ऑन यानी यदि मुझे कुछ हो भी जाए तो भी कोरोना से बचाव के लिए लोगों की सेवा होती रहनी चाहिए। हम सब जानते है कि इस माहामारी के कारण मानव जाती पर कितना भारी संकट आन पड़ा है। सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों का मुफ्त में इलाज कर रहे डॉ अग्रवाल का कहना था कि जब पुरा देश कोरोना माहामारी से जुझ रहा है तो मैं उन तमाम डॉक्टरों से और उन सभी लोगों से यह अनुरोध करना चाहता हु कि जो लोग पैसों के लालच के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं वह ऐसा ना करें। लोगों के प्रति ऐसी सेवा भावना रखने वाले डॉ के के अग्रवाल को हम दिल से नमन करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments