संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है। नए मामलों में कमी आने के साथ अब अस्पतालों में भी मरीज कम होने लगे हैं। 45 दिन बाद दिल्ली में पहली बार 1500 से अधिक आईसीयू बेड मरीजों के लिए खाली पड़े है। इससे गंभीर रोगियों को अस्पतालों में दाखिले में होने वाली परेशानी काफी हद तक खत्म हो गई है।
दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह में कोरोना की चौथी लहर शुरू हो गई थी। इसके बाद दैनिक संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी थी और अस्पतालों में भी रिकॉर्ड स्तर पर मरीज भर्ती होने लगे थे। तब 10 अप्रैल तक ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 6 हजार पार पहुंच गई थी। उस दौरान अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू बेड की कमी होना शुरू हो गई थी।
हालात ये थे की गंभीर मरीजों को बिस्तर के इंतजार में घंटों अस्पताल के बाहर इंतजार करना पड़ रहा था। करीब एक माह तक यह समस्या बनी हुई थी, लेकिन अब पिछले आठ दिन से धीरे-धीरे स्थिति ठीक हो रही है।