Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राशन योजना पर केजरीवाल- भारत चांद पर पहुंच गया, केंद्र तीसरी मंजिल...

राशन योजना पर केजरीवाल- भारत चांद पर पहुंच गया, केंद्र तीसरी मंजिल पर ही अटका है

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना को ठुकराने के पीछे 7 कारण बताते हुए एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार पर सीधा निशाना साधा है। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में से एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आज 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया है, वहीं केंद्र सरकार अभी तक तीसरी मंजिल पर ही अटकी हुई है।

केंद्र ने घर-घर राशन योजना को ठुकराने के दिये 7 कारण:-जहां राशन भेजना है वो पता ठीक है या नहीं इसका पता कैसे चलेगा?

  • जिन लोगों तक राशन पहुंचाना है वो पतली गलियों में रहते हैं तो उन गलियों में राशन कैसे पहुंचाया जाएगा?
  • वहीं कई लोग मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में भी रहते हैं वहां तक राशन कैसे पहुंचेगा?
  • अगर एड्रेस चेंज हो गया तो राशन को कैसे पहुंचाया जाएगा?
  • राशन वाली गाड़ी अगर खराब हो गई तो राशन कैसे पहुंचाया जाएगा?
  • आपने हमें राशन के प्राइस के बारे में बताया ही नहीं है?
  • राशन की गाड़ी ट्रैफिक में फंस गई तो राशन कैसे पहुंचाया जाएगा?

केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि केंद्र का पत्र आया है। बहुत पीड़ा हुई। ये देखकर कि इस तरह के कारण देकर घर-घर राशन योजना को खारिज कर दिया गया। जैसे राशन की गाड़ी ट्रैफिक में फंस गई या खराब हो गयी, तीसरी मंजिल तक राशन कैसे पहुंचाया जाएगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘आज 21वीं सदी का भारत चांद पर पहुंच गया है, लेकिन आप तीसरी मंजिल पर अटक गए हैं’।

उन्होंने कहा कि हर समय झगड़ा ठीक नहीं। ट्विटर, लक्षद्वीप, ममता दीदी, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली सरकार, किसान-व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी तक से झगड़ा, इतना झगड़ा। हर समय राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? यह योजना राष्ट्रहित में ही है। इस पर झगड़ा मत करो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments