Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली की जनता अब भाजपा को मौका नहीं देगी- 2022 के एमसीडी...

दिल्ली की जनता अब भाजपा को मौका नहीं देगी- 2022 के एमसीडी चुनाव पर अविनाश तिवारी

राजधानी दिल्ली में 2022 में होने वाले एमसीडी चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर है। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस दौरान दिल्ली स्थित बादली जिले के नए जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने बीजेपी पर वार्ड में गंदगी और एमसीडी कर्मचारियों के वेतन को लेकर निशाना साधा है।

जिलाध्यक्ष अविनाश तिवारी ने कहा कि जनता भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में लोग बदलाव चाहते हैं। उन्हें कहा कि दिल्ली में किसी भी कच्ची कॉलोनी को देख लीजिए जहां भाजपा के पार्षद शासित हैं, उस जगह का हाल बेहाल हो रहा है, फिर चाहे वो सड़कें हो या नालियां। ऐसे में हम और दिल्ली की जनता दोनों भाजपा को एमसीडी से बाहर कर आम आदमी पार्टी को जिताना चाहती है ताकि दिल्ली में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा संख्या कच्ची कॉलोनियों की है। भाजपा शासित किसी भई कॉलोनी में नालियों की सफाई नहीं हुई है। वहीं मॉनसून भी नजदीक है। सफाई न होने के कारण क्या स्थिति होगी उन कॉलोनी की।

इतना ही नहीं, तिवारी ने एमसीडी कर्मचारियों को वेतन न मिलने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से ऑन रिकार्ड समय पर दिल्ली नगर निगम में वेतन पहुंचा दिया जाता है, तीनों महापौर तक वेतन पहुंच जाता है, लेकिन कभी कर्मचारियों तक नहीं पहुंचता। बल्कि दिल्ली सरकार एमसीडी को पिछली सरकार से 20-20 प्रतिशत ज्यादा वेतन देती है, फिर भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाता। उन्होंने आगे कहा इसी लिए दिल्ली की जनता एमसीडी में बदलाव चाहती है। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड नं 26 का तो बहुत बुरा हाल है। मुझे नहीं लगता कि यहां के निगम पार्षद ने 5 साल में एक बार भी यहां का दौरा किया होगा।

तिवारी ने आम आदमी पार्टी की जीत को लेकर कहा कि अगर हमारी सरकार इन चुनावों में जीत जाती है तो सारी परेशानियां हल हो जाएंगी, क्योंकि दिल्ली में आप की सरकार है ऐसे में जब निगम पार्षद भी इसी पार्टी को होंगे तो किसी भी काम को करने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि बीजेपी के मेयर किसी भी फंड को पास नहीं करते तो काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments