नेहा राठौर
आज संसद के मानसून सत्र का आगाज हो चुका है। इस सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस, टीएमसी, बसपा और अकाली दल के सांसदों ने महंगाई, किसान आंदोलन और कई अन्य मुद्दों पर नारेबाजी कर और सदन में पहुंचे। इससे पीएम मोदी अपने नए कैबिनेट मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं करा पाए। लोकसभा में हुए हंगामे के बाद सभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में अभिनेता दिलीप कुमार और खिलाड़ी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
ऐसे में लोकसभा में मंत्रियों के परिचय के दौरान हंगामा होने पर पीएम मोदी ने कहा कि आज इस सदन में महिलाएं को मंत्री बनाया गया हैं, उनका परिचय हो रहा है। तो कुछ लोगों को बहुत पीड़ा हो रही है। यह कौन-सी महिला विरोधी मानसिकता है? उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में महिलाएं, दलित, गरीब, पिछड़े और किसानों के नेता मंत्री बने है तो ये विपक्ष को हज़म नहीं हो रहा है।
बता दें कि संसद के इस सत्र में विपक्ष सरकार को महंगाई, कोरोना महामारी, किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर चुका है। ऐसे में संसद सत्र के एक दिन पहले ही पेगासस स्पाईवेयर के जरिये फोन हैंकिंग के मामले ने सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी है। संसद के सत्र के दौरान सरकार 30 विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगा, इनमें इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल जैसे जरूरी विधेयक शामिल हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।