नेहा राठौर
सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में रविवार को एक और आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए आरोपी का नाम प्रवीण डबास बताया जा रहा है जो सुशील कुमार का करीबी दोस्त है। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह 15वीं गिरफ्तारी है।
इससे पहले शनिवार को भी इस मामले में आरोपी अनिल एक गिरफ्तारी की गई थी। वह सुशील कुमार का करीबी दोस्त था। वह इस मामले के बाद से फरार था। जिसे 50 हजार का इनाम भी रखा गया था। उसे स्पेशल सेल ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अनील के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें- IIT रुड़की की ऑडिट पर MCD ने उठाया कदम, गफ्फार मार्केट को खाली करने का दिया आदेश
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार्ज शीट तैयार कर ली है। जिसे 3 अगस्त को कोर्ट में दाखिल किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड अंजाम वर्चस्व को लेकर किया गया था।
दरअसल, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई की रात सुशील कुमार अपने साथियों के साथ पहुंचे था। यहां उसने सागर धनखड़ और उनके दोस्तों के साथ मारपीट की। इस मारपीट में सागर धनखड़ की मौत हो गई और सुशील कुमार फरार हो गया था। जिसे बाद में उसे 23 मई को पकड़ लिया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।