Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़MCD ने गफ्फार मार्केट को खाली करने का नोटिस दस दिन बढ़ाया...

MCD ने गफ्फार मार्केट को खाली करने का नोटिस दस दिन बढ़ाया आगे, IIT की रिपोर्ट पर लिया था एक्शन

नेहा राठौर

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रविवार को करोल बाग की गफ्फार मार्केट को खाली करने का नोटिस भेजा था। जिसके मुताबिक तीन दिन के अंदर मार्केट को खाली करना था। लेकिन सोमवार को जब दिल्ली दर्पण टीवी की टीम मार्केट पहुंची तो दुकानदारों ने बताया कि कुछ एमसीडी अधिकारी वहां आए थे, जिन्होंने नोटिस को 10 दिन आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि एमसीडी अधिकारियों ने कहा है कि इस बारे में अन्य अधिकारियों से बैठकर बात करेंगे।

बता दें कि इस मार्केट में तकरीबन 75 दुकानें हैं। जिनमें से 15 दुकानें तो पहले से ही खाली हैं, जबकी 60 दुकानों को खाली करने का नोटिस भेजा गया था। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पिछले दिनों हुए हादसों के बाद मार्केट में स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया था। आईआईटी रुड़की से मिली दो ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक गफ्फार मार्केट में कई तरह की स्ट्रक्चरल कमियां है। जिससे हादसे होने का खतरा बढ़ गया है। इसी के आधार पर ही गफ्फर मार्केट को खाली कराने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें- IIT रुड़की की ऑडिट पर MCD ने उठाया कदम, गफ्फार मार्केट को खाली करने का दिया आदेश

इस नोटिस के बाद से मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदारों को डर है कि अगर एक बार उन्होंने अपनी दुकाने खाली कर दी तो उन्हें वो वापस नहीं मिलेंगी। वहीं लोगों ने बेरोजगार होने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर हम दुकान खाली कर देंगे तो खाएंगे क्या?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments