एडवोकेट अश्वनी त्रिपाठी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
कोर्ट ने DDA से माँगा 15 दिन मे जवाब
पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी
किराड़ी, दिल्ली के बाहरी जिले की किराड़ी विधानसभा की जलभराव की समस्या जग जाहिर है। मानसून की थोड़ी से बारिश ही यहाँ के विकास की पोल खोल देती है। दिल्ली सरकार निगम पर आरोप लगाती है और निगम दिल्ली सरकार को। ऐसे में पिसती है किराड़ी की जानता। किराड़ी में बहुत सी ज़मीन डीडीए की है जिसमे पानी का दरिया बना हुआ है। कई पार्टियों के नेता पर्दाशन भी करते है। विधायक के दफ़्तर पर आक्रोश रैली भी निकालते हैं लेकिन समाधान कभी नहीं निकला।
ऐसे में किराड़ी में ही रहने वाले एक वकील साहब जो भारतीय जानता पार्टी के बाहरी जिले के लीगल प्रकोष्ठ के संयोजक भी है। वे समस्या को लेकर कोर्ट पहुंच गए। अब वकालत में पढ़ाई की है तो कही तो काम आएगी है। उन्होंने पूरी एक फ़ाइल बनाई 50 के करीब किराड़ी की फोटो ली और पहुंच गए हाई कोर्ट। अश्वनी त्रिपाठी ने दिल्ली दर्पण टीवी को बताया की वो पहले से ही कोशिश कर रहे थे कि प्रशासन जाग जाये लेकिन जब प्रशासन की नींद नहीं खुली तो फिर हाई कोर्ट ही एक मात्र रास्ता बचा था।
वकील साहब ने कहा कि यह उम्मीद और पक्की तब हो गयी ज़ब किराड़ी विधानसभा की जलभराव की समस्या के खिलाफ जो हमने उच्च न्यायालय में केस फाइल किया था उसमें शुक्रवार को हॉनरेबल जस्टिस रेखा पिल्ले जी की कोर्ट में सुनवाई हुई तथा सम्मानीय न्यायालय ने डीडीए और दिल्ली सरकार को 15 दिन का समय जवाब देने के लिए दिया है तथा यह भी कहा है कि 15 दिन के पहले आप कोई मजबूत निष्कर्ष निकालेंगे। हमारा मुकदमा आइटम नंबर 32 पर अंकित है।
अब इस फैसले के बाद किराड़ी में ख़ुशी है और एक उम्मीद जगी है कि किराड़ी की जनता को लग रहा है कि कोई साथ हो ना हो लेकिन क़ानून हमारे साथ है। अब क़ानून हमको जरूर इन्साफ दिलाएगा।
अश्वनी त्रिपाठी भी इस फैसले के बाद खुश है कि नई उम्मीद जगी है लेकिन अभी में रुकूंगा नहीं यह जंग लम्बी है, और कोर्ट के आदेश के बाद अब सरकार को काम करना ही होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।