नेहा राठौर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मंगलवार को उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से निजात तो मिला है लेकिन सड़कों पर वाहनों की गति धीमी पड़ गई है, जिससे कई जगह लंबा जाम लग गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी आज दोपहर 2:30 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
लगातार बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है। यहीं मंजर दिल्ली में मानसून की पहली बारिश में भी देखने को मिला था। तब भी इसका काई समाधान नहीं निकल सका और अब भी यही हाल है। जाम के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने 4 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं मुंबई की सड़के भी दिल्ली की सड़कों की ही तरह बेहाल है।
यह भी पढ़ें- DLSA NW की पहल, नशे के आदि बच्चों के लिए मुफ्त सहायता केंद्र का किया उद्घाटन
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 31 अगस्त तक दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले 2 घटों के दौरान दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ, मोदीनगर और आस-पास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।