बबीता चौरसिया
दिल्ली। आज पूरे देश में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा हैं। आज के ही दिन प्रभु श्री राम ने असुर रावण का वध करके बुराई का अंत किया था। इस दिन प्रभु श्री राम ने दस मुंह वाले रावण का वध किया था इसलिए इसे ‘दशहरा’ कहते हैं। जबकि इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था इसी कारण यह दिन ‘विजयदशमी’ भी कहलाता है। रावण दहन अलग-अलग जगहों में अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। कोविड के कारण इस बार देश में भव्य आयोजन नहीं हो रहे हैं लेकिन हर जगह अपने-अपने हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल के तहत दशहरा सेलिब्रेट किया जा रहा है।
दशहरा के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ परिसर में शस्त्र पूजा की। रक्षा मंत्री ने कहा, “बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का पर्व है विजयदशमी। मैं सौभाग्य मानता हूं कि पीएम मोदी द्वारा ऑर्डिनेंस बोर्ड की 7 पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है।”
वहीं राजनाथ जी ने पूर्व प्रधानमंत्री एपीजे अब्दुल कलाम साहब को याद करते हुए बोला कि ‘आज एपीजे अब्दुल कलाम साहब का जन्मदिवस भी है, मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूं।’
ये भी पढ़े – द्वारका में शिवलोक अपार्टमेंट के सदस्यों द्वारा भंडारे का आयोजन
पीएम मोदी ने ट्वीट कर विजयदशमी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
विजयदशमी के अवसर पर नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में परेड की गई। साथ ही आरएसएस प्रमुख ने ‘शस्त्र पूजन’ किया।
इस अवसर पर मोहन भागवत ने कहा, “जिस दिन हम स्वतंत्र हुए उस दिन स्वतंत्रता के आनंद के साथ हमने एक अत्यंत दुर्धर वेदना भी अपने मन में अनुभव की वो दर्द अभी तक गया नहीं है।
अपने देश का विभाजन हुआ, अत्यंत दुखद इतिहास है वो, परन्तु उस इतिहास के सत्य का सामना करना चाहिए, उसे जानना चाहिए।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।