Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यरोहिणी: सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर का...

रोहिणी: सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

बबीता चौरसिया

दिल्ली। ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ इसी सोच और लोगों में यही संदेश देते हुए रविवार को रोहिणी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी रक्तदाताओं को आकर्षक हेलमेट फ्री दिए गए। यह कैंप दिल्ली के रोहिणी में लायंस क्लब के सहयोग से साहिल मेमोरियल सोसाइटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजित किया गया था। कैंप में आए स्थानीय लोगों के लिए दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी द्वारा फ्री कानूनी सलाह की भी व्यवस्था की गई थी।

इस कैंप में दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी सचिव न्यायाधीश हरजीत सिंह जसपाल ने भी रक्तदान किया। इसके साथ ही उन्होंने हेलमेट लेकर लोगों को संदेश दिया ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’।

उन्होंने कहा कि, आप हेलमेट पहनकर ड्राइव करें ऐसा करने से आप खुद की जान बचा रहे होते हैं, और रक्तदान करने से आप दूसरों की जान बचा सकते हैं। सड़कों पर खून बहाने से अच्छा है वह खून किसी की रगों में बहे।

ये भी पढ़े – अफवाहों के बीच सीबीएसई ने जारी किया नोटिस, 15 नवंबर से शुरू होंगे सीबीएसई टर्म-1 एग्जाम

रोहिणी के अम्बेडकर हॉस्पिटल की रोगी कल्याण समिति के सदस्य बॉबी सहगल ने कहा कि, “वह अकसर इस तरह के ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते रहते हैं। अब जब दिल्ली में डेंगू का संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है तो ऐसे में यह और जरूरी हो जाता है कि लोगों को जागरूक किया जाए कि वह इस तरह के ब्लड कैंप में आ कर रक्तदान करें। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाओं से लेस बस में रक्तदान हुआ था।”

रविवार के दिन हुए इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आ कर रक्तदान किया। यहां पर बड़ी संख्या में रक्तदान के साथ आधार कार्ड से जुड़ी और अपनी कानूनी समस्याओं का समाधान भी किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजकों का लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का तरीका बेहद अनोखा और अच्छा साबित हुआ है। लोगों को सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के प्रति जागरूक करना वर्तमान समय में बहुत जरूरी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments