Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeखेलदिल्ली की मेजबानी 34 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप शुरू, महिला...

दिल्ली की मेजबानी 34 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप शुरू, महिला पहलवान भी होंगी शामिल

तेजस्वनी पटेल 

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग के दिल्ली परिमंडल द्वारा आयोजित 34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आज से आयोजन शुरू हो गया है। यह कुश्ती दंगल 25 नवंबर तक चलेगा। इस वर्ष दंगल के आयोजन का मौक़ा डाक विभाग के दिल्ली परिमंडल को मिला है। इस आयोजन में देश भर के 11 डाक मंडल भाग ले रहे हैं।


कोरोना महामारी के बाद पहली बार डाक विभाग द्वारा आयोजित हो रही इस कुश्ती चैंपियनशिप के उदघाटन समारोह में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया और भारतीय ओलंपिक कोच अनिल मान मुख्य अतिथि थे।
कोच अनिल मान ने कहा कि डाक विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में बड़ा जोश और उत्साह है। विभाग के सभी अधिकारी भी उत्साहित हैं। विभाग ने बड़ा अच्छा आयोजन किया है। इसमें विभाग के अधिकारी अल्का झा, केवी चौधरी, मनु देव कोच सभी से हमारी बातचीत होती थी।


उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कोच दोनों का समन्वय होना बहुत जरूरी है। तभी अच्छा रिजल्ट आता है। हमें सदैव सकारात्मक सोचना चाहिए और अच्छे के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि इस तरह विभागों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन अच्छी बात है। इससे खिलाड़ियों को रोजगार मिलेगा। विभाग जब खिलाड़ियों को आगे बढाने की कोशिश करेंगे तो खिलाड़ियों के साथ साथ देश भी आगे बढेगा।


कषि बिल का समर्थन करने पर और अब बिल के वापस लेने की घोषणा के सवाल पर बजरंग पुनिया ने कहा कि जो भी फैसला हुआ है, अच्छा हुआ है। वह सरकार और किसानों दोनों को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने देशहित मेंह फैसला लिया है और किसानों की मांग पूरी हो गई है।
पोस्ट मास्टर जनरल अशोक कुमार ने कहा कि इस बार प्रतियोगिता मेें पहली बार महिलाओं की कुश्ती में भागीदारी शुरू की गई है। कुश्ती में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनको शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह एक नई शुरूआत है। इस बार प्रतियोगिता में सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments