Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअपराधगुरुग्राम : ATM काट कर चुराए लाखों

गुरुग्राम : ATM काट कर चुराए लाखों

दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।
राजधानी के निकट NCR में स्थित हरियाणा के गुरुग्राम शहर में एक बार फिर से ATM चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर-75 स्थित ICICI बैंक के ATM को गैस कटर से काटकर 13.28 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की हरकत कैद हो गई है। खेड़की दौला थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में बेखौफ बदमाशी, दिन दहाड़े लूटा PUNJAB NATIONAL BANK : गाजियाबाद

दिल्ली के जगतपुरी निवासी धीरेंद्र यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी एटीएम के रखरखाव का काम करती है। उन्होंने बताया कि सुजुकी रोड पर सेक्टर-75ए स्थित ICICI बैंक का ATM है। चोरों ने ATM का शटर खोला और अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर पहले स्प्रे किया और उनको तोड़ दिया। उसके बाद मशीन को साइड से गैस कटर से काटकर ट्रे में रखे 13.28 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए। एटीएम को शनिवार सुबह जब खोला गया,तो घटना के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रात में शटर पर ताला लगाकर एटीएम को बंद किया जाता है। एटीएम पर 24 घंटे गार्ड की व्यवस्था नहीं है। चोर बड़े ही शातिर तरीके से शटर का ताला तोड़कर ATM के अंदर गए। सिर्फ पांच मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को मिली CCTV फुटेज से समय के बारे में जानकारी मिली।
चार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम : एटीएम के बाहर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज मिली है। उसमें चार शातिर चोर दिखाई दे रहे हैं। तीन अंदर जाते दिख रहे हैं जबकि एक युवक बाहर कार में इंतजार करता है। अगर बाहर कोई हलचल होती है, तो उसके बारे में अंदर साथियों को जानकारी देता हुआ दिख रहा है। पुलिस कार पर लगी प्लेट का नंबर भी सत्यापन भी कर रही है। नंबर प्लेट सही है या नहीं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments