-राजेंद्र स्वामी , दिल्ली दर्पण
दिल्ली। मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को सीवर जाम की समस्या क्या बताई विधायक साहब ने शिकायतकर्ता का सर फोड़ दिया। घटना कल शाम की है। पीड़ित की शिकायत के बाद अशोक विहार थाने में मामला भी दर्ज़ कर लिया गया है। विधायक इस घटना को राजनैतिक साजिस बता रहे है।
इस घटना में शिकायतकर्ता गुड्डू और उसके साथी बाबू को चोटें आयी है। इसमें बाबू को मामूली चोट जबकि गुड्डू हलवाई के सर पर चोट है ,सर पर पट्टी बनावे और खून से लथपथ गुड्डू हलवाई ने बताया की बीती शाम वह लाल बाग़ के साथ लगते लेक जेलरवाला बाग़ में के समारोह में कैटरिंग का काम कर रहा था। वहां समरोह में उनके विधायक अखिलेश त्रिपाठी भी पहुंचे हुए थे। उससे इलाके में सीवर जाम और गंदे पानी की शिकायत की तो विधायक झगड़ने लगे इसी बात पर उन्होंने ईंट उठाकर सर पर मार दी। उस समय विधायक के साथ चार से पांच लोग थे। घायल हालत में गुड्डू को जहांगीरपुरी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। वहां गुड्डू को उपहार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर धारा 341 और 323 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है।
आरोपी विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने इस घटना को राजनैतिक साजिश बताया है। अखिलेश त्रिपाठी ने कहा की गुड्डू के बारें में जान लेंगे तो अंदाजा हो जाएगा की वह केवल एक राजनैतिक मोहरा है। विरोधी उन्हें फ़साना चाहतें है। में पिछले 9 साल से विधायक हूँ मैंने कभी किसी को नहीं मारा। लेकिन अब विरोधी यह जान चुकें है और इस तरह के हथकंडों से हमें उलझना चाहतें है। लेकिन हम किसी दबाब नहीं आएंगे।
दिल्ली दर्पण टीवी ने इलाके में दौरा किया तो पाया की वहां सचमुच लोग सीवर जाम और गंदे पानी सहित कई समस्याओं से जूझ रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है की वे विधायक के ऑफिस जातें है तो वहां भी उन्हें झाड़ ही मिलती है। इस घटना से इलाके के लोगों में रोष है और विपक्ष भी आरोप लगा रहा है की आम आदमी पार्टी अब जनता की आवाज इस तरह दबाना चाहती है। पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता कुंवर करण सिंह ने कहा की जिस जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया अब वह समस्याओं से जूझ रही है। अब उसकी आवाज इस विधायक इस तरह दबाना चाहतें है।