एकता चौहान
आखिरकार दिल्लीवीसियों का इंतजार खत्म हो गया। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। जिससे भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मंगलवार सुबह तेज बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया। झमाझम बारिश होने कि वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है।
बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया है। दिल्ली और गुरुग्राम के हालात सबसे खराब रहे। बारिश की वजह से यहां गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली।कई इलाकों में तो जलभराव तक देखने को मिला। जलभराव के कारण दिल्ली की रफ्तार सुबह थम गई और दिल्ली की सड़को पर भारी जाम की स्थिति बन गई।
ये भी पढ़ें – पत्नी और बेटी ने रची थी हत्या की साजिश
दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक को लेकर अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि IMD की रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंधी के साथ भारी बारिश भी होगी इसलिये लोग बारिश को ध्यान में रखकर ही अपने घरों से बाहर निकलें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं