28 अगस्त को सिविल लाइंस में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक शो होने जा रहा था जिसको दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी। जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी जिसमें कहा गया था कि पहले भी हिन्दू देवी देवताओं पर मुनव्वर के जोक्स और टिप्पणी की वजह से तनाव पैदा हो गया था। जिसकी वजह से वह शो को कैंसल करने की मांग कर रहे हैं।
तो वहीं विश्व हिंदू परिषद ने अपनी चिट्ठी में यह भी कहा कि अगर शो को कैंसल नहीं किया गया तो वह बजरंग दल के साथ मिल कर इस शो का विरोध करेंगे और साथ ही प्रदर्शन भी करेंगे। जिसकी वजह से शो को कैंसिल करने की चेतावनी भी चिट्ठी में दी गई।
मुनव्वर फारूकी के खिलाफ तमाम संगठनों के विरोध और हालातों को देखते हुए दिल्ली पुलिस की केंद्रीय जिला पुलिस ने लाइसेंसिंग यूनिट को एक रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में कहा गया कि ‘शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा’। इसलिए इसे रद्द किया जाए।