Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeअन्यDELHi NCR- तीन गुणा बढ़े सब्जियों के दाम, वजह जाने

DELHi NCR- तीन गुणा बढ़े सब्जियों के दाम, वजह जाने

प्रियंका रॉय

तीन गुणा महंगी हुई सब्जियां

देश मे फेस्टिबल सीजन चल रहा है। जिसके कार मांग अधिक बढने से मंडी में सब्जियों के दाम भी तीन गुणा बढ गए है। जिससे गरीब लोगो का बजट गड़बड़ा गया है। वही सब्जियों के दाम बढने से ग्राहको ने महंगी सब्जी खरीदने पर हाथ जोड़ लिए है। दिल्ली के सप्ताहेक बाजार में जो सब्जि एक ,सप्ताह पहले सिर्फ 10-20 रूपये की मिल रही थी, उनकी किमत अचानक तीन गुणा बढ गई है। जिससे ग्राहक परेशान हो गए है। वही मसालो के दामों मे 40-60 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल रहा है। इसके अलाजा बीन्स का दाम 130 रूपये किलोग्राम तक पहुंच गया है।

भिंडी 100 रूपये किलो बीक रहा है

दिल्ली के मार्केट में एक ग्राहक से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्पोंने कहा कि इन 10 दिनों के दौरान वर्त खत्म होने के बाद सब्जियों की मांग पर जब वह मार्केट गई,तो वह दाम सुनकर हैरान हो गई। तिटेल मार्केट में तोरई का भाव 100 रूपये किलो, भिंडी का भाव 100 रूपये किलो, करेला का दाम 100 रूपये किलो, मिर्ची 70 रूपये किलो, वही नींबू 150 रूपये बिक रही थी।आपको बता दे कि कुछ दिनों से भडारे हो रहे ते जिसमें थोक के दामों मे लोग सब्जियां खरीद रहे थे। जिस कारण बाजार वालों को भी अभी ये सब्जियां महंगी मिल रही है। सब्जियों का ये दाम आने वाले कुछ दिनों तक यूं ही बना रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments