दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
छठ को लेकर दिल्ली में बनाए गये सभी घाटों पर उपराज्यपाल ने साफ-सफाई एवं सुरक्षा के बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि किस तरह से श्रद्धालुओं के लिए सरकार को काम करना है। सरकार के अलावा तैयारी को लेकर उन्होंने डीडीए एवं एनडीएमसी को भी निर्देश दिए हैं।
छठ की तैयारियों को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली में लाखों लोगों द्वारा आस्था का पर्व छठ मनाया जाएगा। इसमें लाखो श्रद्धालु विभिन्न तालाब, यमुना एवं घाट पर पानी के भीतर खड़े होकर उगते एवं ढलते हुए सूर्य की उपासना करेंगे। दिल्ली में कोरोना के चलते दो साल बाद लाखों की संख्या में लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुल 840 स्थलों पर पूजा होगी। इन जगहों पर पूजा से पहले एवं बाद में साफ-सफाई करना और विभिन्न बंदोबस्त करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कर्मचारियों को लगाने की आवश्यकता है ताकि पूजा के लिए जल्द से जल्द इन जगहों को तैयार किया जा सके।
पत्र में लिखा गया है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जागरुक करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने दिल्ली सरकार को निर्देश दिए हैं कि घाटों पर सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त किये जाएं। वहां पर गहरे पानी वाली जगहों पर बोर्ड लगाने के साथ गोताखोरों को तैनात किया जाए। बिजली की उचित व्यवस्था की जाए ताकि वहां उजाला रहे। ऐसे घाट जहां पर 10 हजार से लेकर 40 हजार श्रद्धालु आएंगे वहां पर पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त होने चाहिए। उन्होंने डीडीए, एनडीएमसी एवं अन्य एजेंसियों को भी उन जगहों पर साफ-सफाई के बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं जहां उनके क्षेत्र में पर्व मनाया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित एवं साफ जगह उपलब्ध करवाने में वह कामयाब रहेंगे।
रविवार को रहेगा ड्राई-डे
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को छठ के मौके पर ड्राई-डे की घोषणा की है। इसके तहत रविवार को दिल्ली में शराब के सभी ठेके बंद रहेंगे। उपराज्यपाल ने दिल्ली एक्साइड एक्ट 2009 के सेक्शन 2 (35) के तहत मिली शक्ति का इस्तेमाल करते हुए यह घोषणा की है। उपराज्यपाल के इस आदेश का कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने स्वागत किया है।