सिसोदिया का आरोप – इस घटनाक्रम के पीछे भाजपा का है हाथ
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक (पीए) देवेंद्र शर्मा से दस घंटे पूछताछ की। ईडी ने शर्मा से आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सवाल किए। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में पांच स्थानों पर छापेमारी भी की। हालांकि, सिसोदिया ने दावा किया था कि उनके पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले अधिकारियों ने कहा कि ईडी देवेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शर्मा के परिसर पर तलाशी अभियान चलाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए मध्य दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय लाया गया।
महेंद्रू को किया था गिरफ्तार : ईडी इस मामले में अभी तक कई बार छापेमारी कर चुकी है। सितंबर में इसने इंडोस्प्रिट नाम की शराब निर्माता कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था।
सिसोदिया का दावा, कुछ नहीं मिला तो पकड़ ले गए
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि ईडी ने झूठी एफआईआर कर मेरे घर छापेमारी करवाई। बैंक लॉकर तलाश लिए। मेरे गांव में जांच कर ली, लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की छापेमारी कराई। वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार करके ले गए। भाजपा वालों! चुनाव में हार का इतना डर।