प्रियंका रॉय
दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर दोंनों पार्टीयों के बीच सियासी धमासान चल रहा है। दोनों पार्टिया कूड़े को मुद्दा बनाकर अपना पलड़ा भारी करने मे जुटी हुई है। रविवार रात 11 बजे गाजीपुर लैंडफिल साइट का एक हिस्सा नीचे टूटकर गिर गया, जिसकी वजह से गाजीपुर मंडी की दीवार टूट गई। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को धेरना शुरू कर दिया। इसी के मद्दे नजर मनीष सिसोदिया गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे। ससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि बीजेपी कूड़े के पहाड़ को फैलाकर दिखाने की कोशिश कर रही थी कि उसने पहाड़ कम कर दिया है।
वही लैंडफील साइट पर पहुचें मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस साल का सबसे बड़ा मुद्दा कूड़ा है। 17 साल में भाजपा कूड़े के ढ़ेर को खत्म नहीं कर पाई। अब दिल्ली की जनता भाजपा को ठिकाने लगाएगी। वही सिसोदिया ने एमसीडी पर बोला कि MCD का काम साफ-सफाई करना है ना कि कूड़े के पहाड़ खड़ा करना । लेकिन यहा तो कूड़े के पहाड़ खड़े हो रहे है। भाजपा 16 कूड़े के पहाड़ खड़े करने के फिराक मे है। उन्होंने कहा कि इस पहाड़ को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही खत्म कर सकती है।