संघ की संस्थापक अध्यक्षा सुषमा शर्मा का दावा – उनके संघ में हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम नागालैंड गोवा और अरुणाचल समेत राजधानी दिल्ली के निवेशक जमाकर्ता और कार्यकर्ता हैं सम्मिलित
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
सहारा इंडिया परिवार की क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटीज व क्यू शॉप बगैरा के पीड़ितों (ठगी पीड़ितों) ने अपनी जमाराशि वापस पाने के लिए ऑल इंडिया सहारा पीड़ित संघ का गठन किया है।
संघ की संस्थापक अध्यक्षा सुषमा शर्मा ने बताया कि उनके संघ में हरियाणा के अलावा राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम नागालैंड गोवा और अरुणाचल समेत राजधानी दिल्ली के निवेशक जमाकर्ता और कार्यकर्ता सम्मिलित हैं।
ऑल इंडिया सहारा पीड़ित संघ की वर्तमान 51 सदस्यीय केंद्रीय कार्यकारिणी में 60 फीसदी महिला और 40 फीसदी पुरुष पदाधिकारी हैं।
बकौल अध्यक्षा उनका संघ देश के सभी राज्यों एवं जनपदों में क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकारिणी गठित कर समस्त निवेशकों के भुगतान के दावे अनियमित जमा योजनाएँ पाबंदी कानून 2019 Buds Act 2019 के अंतर्गत सक्षम अधिकारियों के समक्ष दाखिल करवाकर 180 दिन में सभी आवेदकों का भुगतान करवाएगा।।
ऑल इंडिया सहारा पीड़ित संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संगठन महामंत्री सुभाष श्रीवास्तव ने कहा है कि उनका संगठन अब सरकार से सीधी लड़ाई लड़ेगा और सुब्रत राय सहारा और उसके सहयोगियों को तुरन्त जेल भिजवाने और सभी पीड़ितों का भुगतान 180 दिन में बड्स एक्ट के तहत करवाने के लिए 15 नवम्बर 2022 को दिल्ली जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा।।
संगठन ने सहारा पीड़ितों से 15 नवम्बर 2022 को सुबह 10 बजे जन्तर मन्तर नई दिल्ली पहुंचने की अपील की है और कहा है कि संगठन इस अवसर पर सभी सहारा पीड़ितों को भुगतान के आवेदन निःशुल्क बांटेगा और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा ताकि सभी सहारा पीड़ितों का भुगतान सरकार 180 दिन में कर सके।