Friday, November 8, 2024
spot_img
HomeअपराधGhaziabad : फीस को लेकर टीचर ने की पिटाई, आठवीं का छात्र...

Ghaziabad : फीस को लेकर टीचर ने की पिटाई, आठवीं का छात्र फंदे पर झूला, स्कूल के बाहर हंगामा

गाजियाबाद के पटेल नगर में एक आठवीं कक्षा के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, यहां स्कूल में पढ़ते में पीड़ित बच्चे के तीन भाई-बहन पढ़ते हैं।   लेकिन तंगी के चलते उनका पिता फीस नहीं दे पाया था

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

स्कूल से वापस भेजे जाने से आहत होकर आत्महत्या करने वाला आठवीं कक्षा का छात्र प्रिंस व्यवहार कुशल था। स्कूल से घर और घर से स्कूल उसकी नियमित दिनचर्या था। घटना के बाद बिलखते पिता ने कहा कि वह नर्सरी से अपने तीनों बच्चों को पब्लिक हैप्पी मॉडल स्कूल में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने हर साल फीस अदा की है तो इस बार भी दे देते। लेकिन फीस के लिए स्कूल प्रबंधन ने उनके बेटे को सरेआम बेईज्जत किया, जिसके चलते उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली।

प्रिंस के पिता हीरालाल ने बताया कि उन्होंने अपने तीनों बच्चों को इसी स्कूल में पढ़ाया है। पिछले कुछ समय से उनकी माली हालत ठीक नहीं चल रही। पिछली साल भी उन्होंने सालभर की फीस एक साथ जमा की थी। इस सत्र में स्कूल शुरू होने पर बच्चों को एडमिशन करा दिया। हीरालाल का कहना है कि करीब डेढ़ महीने पहले स्कूल में परीक्षा थी, लेकिन फीस के चक्कर में स्कूल प्रबंधन ने उनके बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया। बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्होंने स्टाफ से गुहार लगाई कि वह उनके बच्चों को स्कूल आने दें। वह देर-सवेर फीस दे ही देंगे। हीरालाल के मुताबिक तीन-चार दिन से स्कूल में प्रिंस को प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार को क्लास के बाहर खड़ा किया तो गुरुवार को पिटाई करके स्कूल से भगा दिया। इससे आहत होकर उनके प्रिंस ने मौत गले लगाने का फैसला लिया। 

भीड़ का गुस्सा देख पुलिस के हाथ-पांव भी फूले

प्रिंस की मौत के बाद उसकी मां मनवीरी बेसुध हो गई, जबकि पिता हीरालाल भी दहाड़े मारकर रोने लगा। बिलखते परिवार को देखकर लोग आक्रोशित हो गए और स्कूल जा पहुंचे। लोगों का कहना था कि फीस के लिए प्रिंस के साथ जैसा व्यवहार किया गया, कल को दूसरे बच्चों के साथ भी हो सकता है। लोगों का गुस्सा देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए, जिसके बाद सिहानी गेट थाने की सभी चौकियों से पुलिस बुला ली गई।

प्राइवेट गाड़ी में बैठाकर कोर्डिनेटर को निकाला


लोग ने कुसुम को ले जाने पर ऐतराज जताया और क्लास टीचर को भी मौके पर बुलाने को कहा। पुलिस पैदल-पैदल कुसुम को ले जाने लगी तो लोग आक्रोशित हो गए और उन्हें पुलिस से छीनने की कोशिश की। इस पुलिस ने तल्ख लहजा अपनाते हुए लोगों को फटकारा। इसके बाद रास्ते में प्राइवेट गाड़ी बुलाकर कुसुम को भीड़ से निकालकर थाने भिजवाया।

चार घंटे हंगामे के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा

सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक बखेड़ा जारी रहा। लोग स्कूल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करते रहे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जैसे-तैसे लोगों को शांत किया, तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। सिहानी गेट एसएचओ नरेश शर्मा का कहना है कि छात्र के पिता ने क्लास टीचर और स्कल कोर्डिनेटर के खिलाफ शिकायत दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments