सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर एवं पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम की उपस्थिति में हुई बैठक, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाकर पलवल से शुरू होगी पदयात्रा, 30 जनवरी को गांधी जी के शहादत दिवस पर होगा जंतर मंतर में कार्यक्रम
दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
“नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान” के दूसरे चरण में 26 जनवरी 2023 को पलवल से शुरू होकर 30 जनवरी 2023 को जंतर-मंतर तक होने वाली पदयात्रा की तैयारी बैठक आज दिल्ली और पलवल में संपन्न हुई।
पलवल में बैठक जाट धर्मशाला, पलवल में संपन्न हुई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम सहित अभियान के प्रमुख नेताओं ने पलवल के संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े नेताओं, सर्व कर्मचारी संघ जिला पलवल, हाकर यूनियन पलवल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला पलवल, एवं गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी की। जिसमें प्रमुख रूप से मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, सोहन पाल चौहान, धर्मचंद, ताराचंद्र, रूपराम , राजेश शर्मा, योगेश शर्मा, खेमराज डागर, सुभाष भार्गव, राजेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र सेहरावत, प्रताप सिंह सोरोत, धर्मवीर धारीवाल, तस्लीम, मास्टर यासिर, अमीर अहमद उपस्थित हुए।
तैयारी बैठक में पलवल में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम सुबह 9 बजे से आयोजित करने, 26 जनवरी सुबह 11 बजे से पदयात्रा शुरू करने 30 जनवरी तक की पदयात्रा की व्यवस्थाओं तथा 30 जनवरी के जंतर-मंतर पर होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के जनसंगठनों,किसान ,मजदूर ,कर्मचारियों , यूवाओं , महिलाओं और बुद्धिजीवियों की बड़ी संख्या में भागीदारी पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मेधा पाटकर ने कहा कि सरकारों के द्वारा जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने और समाज में ध्रुवीकरण करके नफरत का वातावरण बनाया जा रहा है। लोकतंत्र, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और बंधुता जैसे संवैधानिक मूल्यों पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में नागरिक संगठनों द्वारा “नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान” की पहल की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा कि पलवल में संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जुड़े किसान जत्थेबंदियों ने लगातार आंदोलन चलाकर किसानों की ताकत प्रदर्शित की है। पलवल के नागरिकों ने पलवल मोर्चे को समर्थन देकर जो एकजुटता प्रदर्शित की है, हम उम्मीद करते हैं कि वही एकजुटता “नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान” के लिए भी 26 जनवरी को देखने को मिलेगी।
बैठक में उपस्थित जनसंगठनों ने अभियान में व्यापक भागीदारी तय करने के लिए शीघ्र ही पलवल के सभी संगठनों की फिर से बैठक बुलाकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया।
अभियान के प्रमुख साथी अरुण श्रीवास्तव ,फैसल खान ,युवराज गटकल,गुड्डी ,कृपाल मंडलोई ने बैठक को संबोधित किया।