दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को महापंचायत में किए वादे पर बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल बिलाई बिजनौर का भुगतान क्रमशः इस प्रकार किया गया है।
9 जनवरी बिजनौर समिति 10 करोड़ 57 लाख 29 हजार
10 जनवरी को धामपुर समिति 3 करोड़ 60 लाख
11 जनवरी हलदौर समिति 5 करोड़ 80 लाख कुल 199729000(19 करोड़ 97 लाख 29 हजार) का बकाया भुगतान बिलाई मिल के द्वारा bku चढूनी संगठन को भुगतान का ब्यौरा उपलब्ध कराया है और बकाया बचा साढ़े 3 करोड़ रुपये के लगभग कल दिनाँक 13 जनवरी 23 के सुबह में डालने की बात कही है परन्तु bku चढूनी के बिजनोर के पदाधिकारी मोके पर जनपद की तीनों सोसाइटी से भुगतान के बारे में जाकर लिखित में लेंगे कि उनके पास बिलाई मिल ने जो फिग्गर bku चढूनी को दिया है क्या वह सत्य है और यदि इन आंकड़ों में कही कोई गड़बड़ी पाई गई तो संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह चढूनी जी को सच्चई की जानकारी उपलब्ध कराएगा। क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह चढूनी जी इस भुगतान पर पूरी नजर बनाए हुए है और जो आदेश आगे bku चढूनी के बिजनोर जिलाध्यक्ष को प्राप्त होंगे कड़ी करवाई की जाएगी।
किसानों के हक़ के लिए हम संघर्ष करते है और करते रहेंगे और यदि वदाख़िलाफी किसानों के साथ बिलाई मिल प्रबन्धन ने की एवम धरना फिर से लगाना पड़ा तो हिचकिचाएंगे नही धरना लगाया जाएगा। साथ ही बिलाई चीनी मिल ने किए गए वादे के अनुसार 3 दिन के समय में साढे 23 करोड़ का भुगतान यदि वादे के अनुसार पूर्ण कर दिया तो बाकी पुराना भुगतान वादे के अनुसार 20 तारीख तक करने का वादा है कोआशा की जाती है कि बिलाई मिल द्वारा पुराना भुगतान वादे के मुताबिक कर दिया जाएगा और 21 जनवरी से इस साल का भुगतान 3 करोड़ रुपए रोज के हिसाब से शुरू कर दिया जाएगा।