Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRRepublic day : फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

Republic day : फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज


वंदे मातरम, भारत माता की जय जय कार से गूंज उठा विद्यालय प्रांगण, भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटक को देख दर्शक हुए भावुक

किरतपुर । (एवीएन) आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज किरतपुर मौजमपुर रोड तहारपुर मैं 26 जनवरी 2023, 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत उपरांत वंदे मातरम भारत माता की जय जय कार से गूंज उठा विद्यालय प्रांगण।

छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा किया गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लघु नाटक को देख दर्शक हुए भावुक सभी पात्र अपने किरदार में पूरी तरह खोए नजर आए। निशु ,विशाल, प्रांजल तीनों छात्रों द्वारा किया गया बहुत ही खूबसूरत संचालन।छत्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल प्रबंधक धर्मेंद्र राजपूत ने कहा कि हर भारतीय के गौरव का प्रतीक है राष्ट्रीय ध्वज।

उन्होंने सभी बच्चों को देश भक्ति का अर्थ समझाते हुए कहा कि अपने गुरुजनों एवं बुजुर्गों का आदर करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन देश हित में सच्चाई एवं इमानदारी से करना ही सच्ची देशभक्ति है हम सबको अपने राष्ट्र एवं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए। सच्ची देशभक्ति अगर हमें करनी है तो हमें अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ यूबनाना है।अच्छी शिक्षा लेकर एक सफल व्यक्ति बन अपने विद्यालय,गांव अपने क्षेत्र ,अपने जिला, प्रदेश एवं अपने देश का गौरव बढ़ाना है।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापक ,अध्यापिकाओं सहित भीष्म सिंह राजपूत,योगेंद्र राजपूत,अमर सिंह, केहर सिंह,जनेंद्र सिंह, आदि अतिथि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments