Friday, November 8, 2024
spot_img
HomeDELHI POLICEDelhi Crime : योगेश हत्याकांड का पर्दाफाश, अमन विहार थाना पुलिस ने...

Delhi Crime : योगेश हत्याकांड का पर्दाफाश, अमन विहार थाना पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी 

4  नाबालिगों समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, दो जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल, 4 लकड़ी की छड़ें, एक स्कूटी ज्यूपिटर और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल हीरो पैशन बरामद 

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

अमन विहार थाना इलाके में हुए हत्याकांड को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में अमन विहार और स्पेशल स्टाफ की टीम ने कथित हत्याकांड में 4 नाबालिगों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने हथियार, दो जिंदा कारतूस के साथ एक देसी पिस्तौल, 4 लकड़ी की छड़ें, एक स्कूटी ज्यूपिटर और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल हीरो पैशन बरामद की है। 

दरअसल देश की राजधानी राजधानी दिल्ली  रोहिणी सेक्टर 22 में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया था। वारदात से इलाके में आसपास के लोगों में दहशत का एक माहौल बन गया था। पुलिस ने इस मामले में महज 24 घंटे में कार्यवाही करते हुए चार नाबालिग समेत 7 लोगों को धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान विकास @लाला, निहाल आकाश के रूप में हुई है, जबकि इस मामले में चार नाबालिग शामिल हैं। 
दरअसल बीते शनिवार की रात को अमन विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 22 में एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान योगेश के रूप में हुई थी, जिसे अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना अमन विहार व स्पेशल की कई टीमें लगाई गई हैं। जांच के दौरान पता चला कि मारा गया योगेश उर्फ पप्पू एक कार मैकेनिक था और अपने दोस्त सागर उर्फ इल्लू के पास आया करता था जो एक प्रॉपर्टी डीलर है। जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक सागर एक महीने पहले संपत्ति के मामले में कथित व्यक्तियों के साथ झगड़ा हुआ था।  घटना के दिन, मृतक योगेश अपने दोस्त की दुकान पर आया था और इसी बीच कथित व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ आए और सागर पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बच निकला लेकिन योगेश को गोली लग गई।  सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर इस अपराध में शामिल तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments