आंखों की जांच के साथ ही बीपी और शुगर की भी की गई जांच
समय समय पर जनहित के काम करता रहता है रवा राजपूत संगठन : सोहन पाल सिंह राणा
दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। रवा राजपूत संगठन पूर्वी दिल्ली ने शांति नगर शिव विहार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस शिविर में आंखों की जांच के साथ ही बीपी एवं शुगर की भी जांच की गई। शिविर में बड़े स्तर पर हर वर्ग के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में शार्प साइट अस्पताल में चिकित्सा सहयोग दिया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सोहन पाल सिंह राणा ने कहा कि रवा राजपूत संगठन समय समय पर जनहित के कायर्क्रम आयोजित करता रहता है। स्वास्थ्य शिविर में शार्प साइट अस्पताल के सहयोग की सराहना करते हुए उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने वाले लोगों ने कहा कि इस शिविर से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उनको जहां आंखों की जांच के लिए प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है। जहां पर उनका काफी खर्चा हो जाता है। रवा राजपूत संगठन के यह शिविर लगाने से उनकी आँखों की जांच फ्री में हो गई। उन्होंने डॉक्टरों के व्यवहार की भी प्रशंसा की।
शिविर लगाने में सोहन पाल सिंह राणा के अलावा संगठन के महासचिव डॉ. राम निवास वर्मा, कोषाध्यक्ष कृष्ण्पाल, पूर्वी दिल्ली के प्रभारी वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मास्टर सतीश, शार्प साईट से संतोष शर्मा, राहुल रावत आदि का पूरा सहयोग रहा। स्वास्थ्य शिविर में रवा राजपूत समाज का भरपूर सहयोग रहा।