दिल्ली के मंत्री और आप नेता ने की आंदोलित पहलवानों की पैरवी
आप आदमी पार्टी ने अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ पहलवानों के पक्ष में मोर्चा खोल दिया है। दरअसल गत रात बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगा रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस से कथित झड़पें हुई हैं।
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एलान किया वो प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ एक नागरिक की हैसियत से जुड़ी रहेगी।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा है कि जंतर मंतर पर जिस तरह से इस देश का नाम रोशन करने वाले वर्ल्ड चैंपियन अपनी मांग को लेकर पिछले ग्यारह दिनों से गर्मी, बरसात के बीच में, ना खाने का ठिकाना, ना सोने का ठिकाना, बैठे हुए हैं उनके साथ न्याय करने की जगह सरकार ने जिस तरह से पुलिस को आगे कर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
दरअसल पहलवान बजरंग पुनिया के उनके आंदोलन को अपील करने की अपील पर न केवल गोपाल रॉय उनके आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे थे बल्कि खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जंतर मंतर पर पहुंचकर आंदोलित पहलवानों का हौसला बढ़ाया था। वैसे भी एक ओर केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी के माध्यम से शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को घेर रही है वहीं दूसरी ओर आप केंद्र सरकार के खिलाफ कोई मौका नहीं खोना चाहती है।