आरोपी तमिलनाडु चेन्नई निवासी प्रशांत उर्फ विराट के रूप में हुई है, आरोपी के कब्जे से 200, 500, 2000 रुपए के 6,71,500 के नकली नोट प्रिंटर, वॉटरमार्क, इंक समेत सामग्री/उपकरण बरामद
नई दिल्ली/ गाज़ियाबाद। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोट छापने वाले ठिकाने पर छापा मारकर नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान तमिलनाडु चिन्नई निवासी प्रशांत उर्फ विराट के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 200, 500, 2000 रुपए के 6,71,500 के नकली नोट प्रिंटर, वॉटरमार्क, इंक समेत सामग्री/उपकरण बरामद किए हैं। एसीपी ललित मोहन नेगी और एसीपी ह्रदय भूषण की टीम को लोनी गाजियाबाद में नकली नोट छापने की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद सेल की टीम ने लोनी में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी पहले भी नकली मुद्रा छापने के मामले में शामिल बताया जाता है। आरोपी के खिलाफ 489 और 120 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।