Sunday, April 28, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi : भुवनेश सिंघल की अनोखी सांस्कृतिक पहल "मंत्र सुनाओ, चीज पाओ"

Delhi : भुवनेश सिंघल की अनोखी सांस्कृतिक पहल “मंत्र सुनाओ, चीज पाओ”

विभिन्न मंत्र व हनुमान चालीसा सीख रहे हैं बच्चे, बच्चों को अपने संस्कारों व राष्ट्रभक्ति से जोड़ना है लक्ष्य

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
नई दिल्ली। भजनपुरा निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी भुवनेश सिंघल ने एक अनोखी सांस्कृतिक पहल करते हुए बच्चों के बीच ‘‘मंत्र सुनाओ, चीज पाओ’’ नामक एक विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत बच्चों को कोई भी एक मंत्र सुनाने पर बच्चों की खाद्य सामग्री भेंट की गई। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों की पसंद के आटा मैगी ओट्स नूडल्स, पौष्टिक चोकोज, मैजिक गर्म मसाला, नेस्ले के कॉफी मग, टमाटर सॉस की बोतल आदि दी गई। भुवनेश सिंघल ने बताया कि उनका ये अभियान पिछले काफी समय से लगातार जारी है और वो विभिन्न स्थानों पर जा जाकर वहां बच्चों को वैदिक मंत्र, भागवत श्लोक, हनुमान चालीसा अथवा रामायण की चौपाई आदि सुनाने के लिए प्रेरित करते हैं ताकि बच्चे अपने धर्म की शिक्षा के माध्यम से संस्कार और संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षित हो सकें। 

सिंघल ने यह भी बताया कि उनके इस अभियान से बच्चे बहुत तेजी से विभिन्न मंत्र व हनुमान चालीसा आदि सीख रहे हैं। पहले जहां कोई दस-बीस बच्चे ही मंत्र सुना पाता थे वहीं अब सैकड़ों बच्चे उनके इस अभियान में पहुंचकर मंत्र सुनाते हैं और अपनी मनपसंद चीजों को ले जाते हैं। साथ ही इस अभियान से घरेलू व कामकाजी महिलाएं व पुरूष भी तेजी से जुड़ रहे हैं। उनमें भी मंत्र आदि सुनाने की जिज्ञासा सामने आने लगी है। विशेषकर महिलाएं तो इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। सिंघल ने आगे कहा कि संस्कृत व संस्कृति से जुड़कर ही भारत पुनः विश्व गुरू बन सकता है इसलिए वो इस अभियान के माध्यम से बच्चों को संस्कार दे रहे है ताकि बच्चे सीख सकें की सनातन धर्म की शिक्षाऐं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्ब’ और ‘सर्वे सन्तु निरामय’ के संस्कार देती है। इस अभियान में प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक गर्ग मुख्य रूप से जुड़े हैं। इस अवसर पर वैभव सिंघल भी मौजूद रहा। लगभग 350 बच्चों व 150 महिला-पुरुष आदि को सामग्री का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments