Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यDelhi Crime : कार में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या, वारदात...

Delhi Crime : कार में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद फरार हो गया आरोपित

बाबा हरिदास नगर इलाके में सोमवार रात कार सवार बदमाश ने एक टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। कुछ देर तक दोनों के बीच बात होती रही और उसके बाद आरोपित ने उसे गोली मार दी और फरार हो गया।

पश्चिमी दिल्ली । बाबा हरिदास नगर इलाके में सोमवार रात कार सवार बदमाश ने एक टैक्सी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी, चालक के साथ उसकी टैक्सी में बैठा और कुछ देर बात करने के बाद सिर में गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपी की पहचान करने में जुटी है।

रंजिश को लेकर हत्या की आशंका

पुलिस ने रंजिश को लेकर हत्या करने की आशंका जताई है। मृतक की पहचान धीरेंद्र उर्फ ढिल्लू (38) के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ गालिबपुर गांव में रहता था। वह पेशे से टैक्सी चालक था। सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे पुलिस को खैरा मोड पर कार में एक शख्स को गोली मारे जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गोली पीड़ित के सिर में लगी है। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोली मारने के बाद फरार हो गया आरोपित

छानबीन में पता चला कि मृत धीरेंद्र घटना के समय कार लेकर अपने गांव की तरफ जा रहा था। खैरा मोड के पास सिलेरियो कार ने उसे ओवरटेक कर रोका। कार सवार पीड़ित के पास आया और उसके साथ कार में बैठ गया। कुछ देर तक दोनों के बीच बात होती रही और उसके बाद आरोपित ने उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अपनी कार लेकर फरार हो गया। आरोपित ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, इसे पुलिस आपसी रंजिश का मामला मान रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

जांच में पता चला है कि धीरेंद्र पर पहले से आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है। जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन का कहना है कि मौके पर एक खोखा मिला है। मृतक के परिवार वालों से भी पूछताछ कर धीरेंद्र के साथ किसी की कोई दुश्मनी के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपित के कार का नंबर का पता लगा रही है। ताकि उसके चालक के बारे में जानकारी मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments