PM Modi in DU: दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष का समापन समारोह शुरू हो चुका है। अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों लोगों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री DU की तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और काफी टेबल बुक्स का एक सेट भी जारी करेंगे
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष का समापन समारोह शुरू हो चुका है, जहां छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई चीजों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि हम भारत को 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण करना चाहते हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री DU की तीन इमारतों की आधारशिला रखी और काफी टेबल बुक्स का एक सेट भी जारी किया। इस दौरान पीएम के संबोधन के समाप्त होने पर पूरा हॉल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
पीएम इस कार्यक्रम के लिए डीयू ने दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं। वहीं, छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने छात्रों से काले कपड़े न पहनकर आने के लिए कहा गया था। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले छात्रों को अतिरिक्त उपस्थिति दिए जाने का प्रलोभन भी दिया गया।