दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग डीयूएसआईबी जल बोर्ड सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नवनियुक्त 849 कर्मचारियों को विज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र बांटे हैं। LG ने कहा जब किसी का बच्चा नौकरी करने लगता है तो उसके परिवार का समाज में सम्मान बढ़ जाता है। नौकरी छोटी बड़ी नहीं होती है बल्कि उस पद पर बैठने वाला ही उसे छोटा या बड़ा बनाता है।
नई दिल्ली । शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विज्ञान भवन में 849 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, डीयूएसआईबी, जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग आदि कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं।
एलजी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले 849 कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 17,000 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है, 15,000 को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा 6,000 लोगों को दिल्ली पुलिस में भी जल्द नौकरी मिलेगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि जब किसी का बच्चा नौकरी करने लगता है तो उसके परिवार का समाज में सम्मान बढ़ जाता है। डीएसएसएसबी ने मुख्य सचिव के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम किया है। इसीलिए एक साल में हम 17,000 लोगों को नौकरी देने में कामयाब रहे हैं।
‘कोई नौकरी छोटी बड़ी नहीं होती…’
एलजी ने फिर दोहराया कि कोई नौकरी छोटी बड़ी नहीं होती है, बल्कि उस पद पर बैठने वाला ही उसे छोटा या बड़ा बनाता है। इसलिए आप आज ये बात सोच लें कि कोई पद छोटा बड़ा नहीं है। आज अपने को गौरवान्वित समझें कि आज देश की राजधानी की सेवा करने का मौका मिला है। आप के अंदर वह ताकत होनी चाहिए कि आप को किसी प्रलोभन से प्रभावित नहीं किया जा सकता। यह संकल्प आप में होना चाहिए।
ऐसा अक्सर होता है कि जिनकी पहुंच होती है, उन्हे नौकरी मिल जाती है और जो हकदार होता है उसको नौकरी नहीं मिल पाती है। हम ऐसी प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहे है कि ऐसे किसी व्यक्ति को अगर नौकरी मिल गई है जो किसी पहुंच से नौकरी पा गया है तो ऐसे लोगों को भी नौकरी से हटाया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि आज जितने भी लोग दिल्ली सरकार में ज्वाइन कर रहे हैं। उन सभी की यह जिम्मेदारी है कि देश को इस दिशा में ले जाना है कि दिल्ली के दूसरे राज्यों के लोग इससे सीख लें। अगले 24, 25 साल को प्रधानमंत्री जी ने अमृत महोत्सव के रूप में निर्देश दिया है। इस समय में हमें देश को नए भारत की ओर ले जाना है। पहले भी यूपीएससी और डीएसएसएसबी संस्थाएं थी, मगर एलजी पद पर वीके सक्सेना जी के आने के बाद इनके माध्यम से दिल्ली में अधियारियों और कर्मचारियों के चयन का सिलसिला बहुत तेजी से बढ़ा है।